

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major administrative reshuffle in Chhattisgarh: 5 IAS officers transferred, Namrata Jain becomes Additional Collector of Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पाँच अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिससे प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस फेरबदल से कई जिलों के कामकाज पर सीधा असर पड़ेगा।
इस तबादला सूची में सबसे प्रमुख नाम नम्रता जैन का है, जो अब तक सुकमा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) थीं। उन्हें अब रायपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण पदोन्नति मानी जा रही है।
वहीं, हेमंत रमेश नंदनवार, जो बीजापुर जिला पंचायत के CEO थे, उन्हें अब महासमुंद जिला पंचायत का CEO बनाया गया है। उनके स्थान पर मुकुंद ठाकुर, जो अभी तक कृषि विभाग में उप सचिव थे, उन्हें सुकमा जिला पंचायत का नया CEO नियुक्त किया गया है।
अन्य तबादलों में, सरायपाली की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नम्रता चौबे को बीजापुर जिला पंचायत का CEO बनाया गया है। जबकि सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रखर चंद्राकर को अब गरियाबंद जिला पंचायत का CEO की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
