

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Man gets out of car shoots 21 dogs dead begins investigation
तेलंगाना। तेलंगाना में एक अमानवीय घटना सामने आई है। वहां 15 फरवरी 2024 को रात 1:30 से 2:30 के बीच एक-साथ 21 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड में लगभग 5 कुत्ते घायल भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अमानवीय घटना को नकाबपोश लोगों ने अंजाम दिया है। 20 से ज्यादा कुत्तों को गोली मारे जाने का मामला तेलंगाना के महबूब नगर जिले के पोन्नकल (Ponnakal) गांव से जुड़ा है। जिन लोगों ने इस घटना को होते देखा, उनके अनुसार एक कार में चार लोग आए थे। सभी ने नकाब से अपना चेहरा ढंक रखा था। इन लोगों ने ही कुत्तों पर गोलियां चलाईं।
गोली लगने के कारण कई कुत्तों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। जबकि कुछ कुत्तों की मौत भागते-भागते हुई। लगभग 5 कुत्तों की किस्मत अच्छी थी, उन्हें गोली तो लगी पर वो जिंदा हैं। घायल कुत्तों का इलाज पशु चिकित्सालय में किया जा रहा है।
तेलंगाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। किसने एक साथ इतने सारे कुत्तों पर गोली चलाई, गोली चलाने का मकसद क्या था? अड्डकल पुलिस थाने में इससे संबंधित केस दर्ज किया गया है। जांच में पशु चिकित्सकों की मदद ली जा रही है। संबंधित मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी कुछ खुलासा हो सकता है, जो अभी तक नहीं आई है।
ये पहली बार नहीं है जब तेलंगाना में इस तरह की घटना सामने आई है। 2019 में भी तेलंगाना के तेल्लादेवरापल्ली गांव में स्थानीय लोगों द्वारा कुत्तों के खतरे की शिकायत के बाद गांव के सरपंच पापा नायक ने कथित तौर पर कुत्तों को जहर देने का आदेश दिया था। उन्हें स्ट्रीट डॉग्स द्वारा कुछ लोगों पर हमला करने की शिकायतें भी मिली थीं। जिसके बाद 50 कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया था। इसके अलावा उसी साल सिद्दीपेट जिले में 70 से अधिक कुत्तों को जहर देने के मामले में नगर निगम के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।