Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Mandi Bus Accident News: A bus full of passengers fell into a 200 feet deep ditch, two dead, 20 injured
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। पटड़ीघाट क्षेत्र के पास कलखर के समीप ठाकुर कोच की एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
आपको बता दें कि, बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी जब रास्ते में हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में सक्रिय हो गए। उन्होंने साहस दिखाते हुए कई घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायल यात्रियों का उपचार रिवालसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
हिमाचल के सरकाघाट में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति बस के नीचे दब गया है जबकि चालक बुरी तरह से बस के भीतर फंसा हुआ है। दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है। मौके पर पहुंची सरकाघाट पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह खराब सड़क और चालक की लापरवाही को बताया गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। डीएसपी संजीव गौतम ने भी निजी बस के खाई में गिरने की पुष्टि की है।