

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Mani Shankar Aiyar's statement in Kolkata: He described Hindutva as a distorted form of Hinduism, drawing strong condemnation from the BJP.
कोलकाता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी करते हुए अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व, हिंदू धर्म का ही एक विकृत रूप है। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने कड़ा विरोध जताते हुए कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
कोलकाता प्रेस क्लब में रविवार को डिबेटिंग सर्कल द्वारा आयोजित “हिंदू धर्म को हिंदुत्व से संरक्षण की जरूरत” विषय पर हुई बहस में मणिशंकर अय्यर ने यह टिप्पणी की। कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने-अपने पक्ष रखे।
हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर बताया
अपने संबोधन में अय्यर ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच स्पष्ट अंतर रेखांकित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक प्राचीन, आध्यात्मिक और दार्शनिक परंपरा है, जबकि हिंदुत्व एक आधुनिक राजनीतिक विचारधारा के रूप में उभरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुत्व बहुसंख्यक समाज के भीतर डर का माहौल पैदा करता है और 80 प्रतिशत हिंदुओं को 14 प्रतिशत मुसलमानों से भयभीत किया जा रहा है।
अय्यर ने दावा किया कि हिंदू धर्म हजारों साल पुराना, आत्मनिर्भर और मजबूत है, जिसे किसी राजनीतिक विचारधारा के सहारे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म जीवन जीने का एक आध्यात्मिक मार्ग है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक सिद्धांत के तौर पर काम करता है।
गांधी और सावरकर के विचारों का किया उल्लेख
कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी और वीर सावरकर के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी का हिंदू धर्म अहिंसा और सह-अस्तित्व पर आधारित था, जबकि सावरकर का हिंदुत्व राजनीतिक आक्रामकता और टकराव को महत्व देता है। उन्होंने यह भी कहा कि सावरकर ने बौद्ध धर्म को हिंदुओं के लिए खतरा बताया था।
हिंसा और कट्टरता का आरोप
अय्यर ने हिंदुत्व को आक्रामक बताते हुए आरोप लगाया कि इसके नाम पर कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गोमांस खाने या ले जाने के शक में लोगों को पीटा जाता है और जान तक ले ली जाती है।
भाजपा का पलटवार
अय्यर के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं ने इसे हिंदू समाज को अपमानित करने वाला बताया और मणिशंकर अय्यर को औपनिवेशिक मानसिकता वाला व्यक्ति करार दिया। भाजपा ने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।