

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Marine Drive robbery at knifepoint: ₹3200 extorted from lab technician using mobile scan; two accused arrested
रायपुर। राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव इलाके में शुक्रवार को एक लैब टेक्नीशियन से चाकू की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने न केवल नगदी और जेवर छीन लिए, बल्कि मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करवाकर ₹3200 ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवा लिए। तेलीबांधा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित अतीत झा, निवासी लिली चौक पुरानी बस्ती, रायपुर सद्भावना पैथोलॉजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। घटना 5 नवंबर की दोपहर करीब 4 से 4.30 बजे की है, जब वह अपने स्कूटी (जुपिटर) से जल विहार कॉलोनी, मरीन ड्राइव की ओर ब्लड सैंपल लेने जा रहे थे। रास्ते में वह एक सुनसान स्थान पर वॉशरूम के लिए रुके, तभी दो युवक वहां पहुंचे।
एक युवक ने उनके बैग की तलाशी शुरू की, जबकि दूसरे ने चाकू निकालकर उनकी गर्दन पर रख दी। भयभीत अतीत ने अपनी जेब में रखे ₹400 नगद, ईयरफोन और हाथ में पहना चांदी का ब्रेसलेट सौंप दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल लेकर खुद के अकाउंट का क्यूआर कोड स्कैन करवाया और ₹3200 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
लूट के बाद पीड़ित ने तत्काल तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल ट्रांजेक्शन की जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया ब्रेसलेट, ईयरफोन और मोबाइल लेनदेन से जुड़ा सबूत बरामद किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है कि क्या वे इससे पहले भी किसी वारदात में शामिल रहे हैं।