Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Martyrdom of ASP Akash Rao Girpunje: 7 suspects in custody, SIA conducting secret interrogation
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरेपुंजे की शहादत से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे राज्य जांच एजेंसी (SIA) किसी गोपनीय स्थान पर गहन पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएसपी गिरेपुंजे की शहादत बीते दिनों एक ऑपरेशन के दौरान हुई थी। इस घटना के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां पूरी गंभीरता से इसकी जांच में जुटी हुई थीं। शुरुआती जांच और खुफिया इनपुट के आधार पर इन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि, इनमें से कुछ लोगों का नक्सली गतिविधियों से सीधा संबंध हो सकता है, जबकि कुछ अन्य लोग इन घटनाओं को अंजाम देने में अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे थे।
फिलहाल, SIA इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है। यह गोपनीयता इसलिए बरती जा रही है ताकि पूछताछ के दौरान कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी लीक न हो और जांच प्रभावित न हो। ऐसा माना जा रहा है कि इन संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर इस घटना से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे एक बहादुर और समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी शहादत से पुलिस विभाग और उनके परिवार में शोक का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि इस जांच के बाद उनके बलिदान का बदला लिया जा सकेगा और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।