

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Massive explosion in Purakalandar: Five members of the same family died, house reduced to rubble
अयोध्या। पूराकलंदर के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम एक मकान में भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबे गृहस्वामी और उनके परिवार के तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर पुलिस और राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि गृहस्वामी की पत्नी और एक श्रमिक के अभी भी दबे होने की आशंका है। राहत कार्य देर रात तक जारी रहा।
एसपी ने बताया कि विस्फोट मकान के किचन हिस्से में हुआ है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि धमाका सिलिंडर या किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ हो सकता है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है। विस्फोट के सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।
बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार गुप्त के घर में ऐसा हादसा हुआ हो। गत वर्ष 13 अप्रैल को भी उनकी आटा चक्की वाले पुराने मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें उनकी मां शिवपती, पहली पत्नी बिंदु और एक युवती की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद रामकुमार ने अपनी साली से विवाह कर गांव के बाहर नया मकान बनवाया था, जहां अब यह दूसरी बार भयावह विस्फोट हुआ है।
विस्फोट में गृहस्वामी 35 वर्षीय रामकुमार गुप्त, उनकी तीन संतानें 10 वर्षीय ईशा, छह वर्षीय लव और यश, तथा 42 वर्षीय श्रमिक राम निषाद की दर्दनाक मौत हो गई। सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे पगलाभारी गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार मेहनती व्यक्ति थे और परिवार के साथ सादगी से जीवन व्यतीत करते थे। दो वर्षों में एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत से लोग स्तब्ध हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।