

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Massive fire in NMDC plant, 200 meter long conveyor belt burnt to ashes
रायपुर। बस्तर के किरंदुल स्थित एनडीएमसी डीसी प्लांट में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना रात लगभग 2:00 बजे की है। जब वार्ड नंबर 12 फाइन और कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लग गई।
आज इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में 200 मीटर से ज्यादा लंबे बेल्ट में आग लग गई। शुरू में सिर्फ 50 मीटर कन्वेयर बेल्ट में आग लगी थी, लेकिन देखते ही देखते हैं फैल गई। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग 4:00 बजे आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने नक्सली घटना से इंकार किया है। शॉर्ट सर्किट या रबरों के घिसाई से चिंगारी निकलने से आग लगने की बात सामने आ रही है।
बता दें कि जिस कन्वेयर बेल्ट में आग लगी है उसके जरिए लौह अयस्क को पहाड़ों से नीचे लाया जाता है। आगजनी के कारण एनएमडीसी का प्रोडक्शन फिलहाल रुक गया है। राहत की खबर है कि आग लगने में किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ है। बताया गया है कि कन्वेयर बेल्ट का सिस्टम ऑटोमेटिक काम करता है, जिसकी वजह से आग लगने वाली जगह में कोई नहीं था।