Meerut Murder Case: Muskan and Sahil one step away from punishment, police waiting for important clues
मेरठ। सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है। पुलिस अब मोबाइल कंपनी से मुस्कान, सौरभ और साहिल की कॉल डिटेल का इंतजार कर रही है। जानकारी मिलते ही चार्जशीट में इसे शामिल कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद उन्हें जांच में शामिल कर लिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चार्जशीट दाखिल करने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मुकदमा जल्द शुरू हो सके।
ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 3 मार्च को लंदन से लौटे अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। उन्होंने सौरभ की गर्दन और दोनों हाथ बेरहमी से काट दिए। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद दोनों शिमला घूमने चले गए। 17 मार्च को वापस आकर मुस्कान ने अपने माता-पिता को सौरभ की हत्या की जानकारी दी। अगले दिन यानी 18 मार्च को पुलिस ने साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया और शव बरामद कर लिया। जिसके बाद 19 मार्च को दोनों को 14 दिनों की अवधि के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जेल में जांच के बाद, यह पुष्टि हुई कि मुस्कान गर्भवती थी, जो कि अनुमानतः चार से छह महीने की गर्भवती थी। इसके बाद, उसे प्रसूति बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया।
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने सौरभ हत्याकांड की जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने मेरठ से शिमला तक सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं। आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि, मुस्कान सौरभ का मोबाइल फोन कासोली और मनाली समेत कई जगहों पर ले गई थी। सौरभ के फोन में पहाड़ों से जुड़े स्टेटस अपडेट भी थे। इसी वजह से सौरभ के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाई गई है। टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक तीनों लोगों की सीडीआर उपलब्ध नहीं करवाई है। ये रिकॉर्ड मिलते ही चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media