

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tirupati Balaji Temple Prasad case These 3 businessmen from MP are under the radar of CBI investigation
भोपाल। देश के बहुचर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु की चर्बीयुक्त तेल व घी मिलाने के तार ग्वालियर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस सिलसिले में CBI की SIT टीम दो दिनों से एमपी के ग्वालियर में है। CBI की 4 सदस्यीय टीम ने दाल बाजार के कुछ तेल व घी कारोबारी को नोटिस देकर तलब किया है।
इससे ग्वालियर के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ व्यापारी CBI की SIT के बुलाने पर भी नहीं आए तो इंदरगंज थाना पुलिस की मदद से उनको थाना लाकर पूछताछ की गई है। CBI के ग्वालियर आने के बाद से दाल बाजार में कई फर्म के दफ्तर तक नहीं खुले हैं। कुछ खुले हैं तो वहां के मालिक लापता हैं।
तिरुपति बालाजी प्रसाद कांड में CBI दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक कार्रवाई कर रही है। दो दिन से सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की SIT ग्वालियर के दाल बाजार के आसपास डेरा जमाए हुए है।
सूत्रों से पता लगा है कि CBI सीपी ट्रेडिंग कंपनी मैना वाली गली के नितिन अग्रवाल उर्फ मोनू, व्यापारी मोहित अग्रवाल, अजीत कुमार-राकेश कुमार के वारंट लेकर आई है। इन सभी कारोबारियों का घी व तेल का व्यवसाय है।
दक्षिण भारत से आई CBI टीम ने पहले दिन कुछ व्यापारियों को नोटिस देकर तलब किया था। लेकिन व्यापारी डर के चलते नहीं पहुंचे। अपने प्रतिष्ठान से गायब भी हो गए। इस पर सीबीआई ने ग्वालियर के इंदरगंज सर्कल के CSP रोबिन जैन व कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा से संपर्क कर मदद के लिए कहा। जिस पर इंदरगंज थाना व कोतवाली थाना पुलिस की मदद से इन व्यापारियों को सीबीआई के सामने पेश किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CBI टीम ग्वालियर में अभी दो से तीन दिन और छानबीन करेगी। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए वह अपने साथ भी ले जा सकती है।