

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Mercedes-Benz and Microsoft's new feature will now allow video calls even while driving
नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज ने तकनीक और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नई छलांग लगाते हुए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी में ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो ड्राइवरों को गाड़ी चलाते समय भी वीडियो कॉल खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स मीटिंग्स में शामिल होने की सुविधा देगा।
यह क्रांतिकारी फीचर मर्सिडीज-बेंज ऑपरेटिंग सिस्टम (MB.OS) के ज़रिए पेश किया जा रहा है और इसकी शुरुआत हाल ही में लॉन्च हुए CLA मॉडल से की गई है। कंपनी का दावा है कि यह पहली बार है जब किसी ऑटोमोबाइल ब्रांड ने ऐसा फीचर पेश किया है जो "ड्राइवर का ध्यान भटकाए बिना इन-मोशन वीडियो कॉलिंग" को संभव बनाता है।
कैसे काम करता है यह फीचर?
मर्सिडीज-बेंज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस सिस्टम के तहत कार में इन-बिल्ट कैमरे के ज़रिए ड्राइवर कॉल में शामिल हो सकता है। मीटिंग के दौरान अन्य प्रतिभागी उसे देख सकते हैं, लेकिन ड्राइवर को उनकी वीडियो स्ट्रीम नहीं दिखाई देगी।
कंपनी ने साफ किया है कि जैसे ही ड्राइवर का कैमरा ऑन होता है, सुरक्षा कारणों से मीटिंग वीडियो स्ट्रीम अपने आप बंद हो जाती है। इसके अलावा, फीचर देश-दर-देश अलग-अलग नियमों और कानूनों के अनुसार सक्रिय किया जाएगा।
सुरक्षा पहले
मर्सिडीज-बेंज ने इस फीचर को लॉन्च करते समय यह स्पष्ट किया कि कंपनी सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। यही वजह है कि स्क्रीन शेयरिंग, मीटिंग स्लाइड्स देखना या अन्य विडियो फुटेज वाहन के चलने के दौरान संभव नहीं होगा।
मर्सिडीज-माइक्रोसॉफ्ट सहयोग पर बन रहे मीम्स
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, "अब तो गाड़ी चलाते हुए भी चैन नहीं मिलेगा। पागलपन है। बिना कनेक्शन के सफर करने के दिन वापस लाओ।"
एक और यूजर ने कटाक्ष किया, "लगता है इसे बैंगलोर के लिए बनाया गया है। वैसे भी लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, चलो अब मीटिंग भी कर लें!"
कई यूज़र्स ने इस फीचर को "ध्यान भटकाने वाला" और "खतरनाक" बताया। एक व्यक्ति ने तंज कसते हुए कहा, "सोमवार सुबह ऑटोबान पर मीटिंग कौन करना चाहता है?"