Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather Alert: Monsoon reached Durg from Bastar after 21 days, heavy rain expected in next 3-4 days
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 21 दिनों के लंबे इंतजार के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। अनुकूल मौसम परिस्थितियों की वजह से अब मानसून बस्तर से आगे बढ़कर दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 3-4 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर तेज अंधड़ और वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है। इस बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दुर्ग सबसे गर्म रहा जहां पारा 36.2°C तक पहुंचा, जबकि सबसे ठंडा रहा राजनांदगांव, जहां न्यूनतम तापमान 21.0°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे इलाके में जलभराव और मौसम संबंधी अलर्ट की संभावना बढ़ गई है।
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम के कई क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। मानसून की उत्तरी सीमा अब वेरावल, भावनगर, बड़ोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बरगढ़, चांदवाली, संधेड आयरलैंड और बालूरघाट तक पहुंच चुकी है। अच्छी खबर यह है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में और भी इलाकों में बारिश की उम्मीद बढ़ गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम आज कुछ बदला-बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में हल्के से लेकर मध्यम स्तर तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है। दिनभर तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच झूलता रहेगा।