Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Weather: Monsoon wreaks havoc in Chhattisgarh, heavy rain expected for next 5 days, orange and yellow alert issued for next 48 hours
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्यभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही बादलों की घेराबंदी जारी रही और दोपहर बाद बारिश ने दस्तक दे दी। पिछले दो घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हो गया, लेकिन जनजीवन पर असर दिखने लगा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कोरिया, महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-भिलाईगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निचले इलाकों से बचें और सतर्क रहें।
वहीं, सरगुजा, जशपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जैसे जिलों में भी मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड और उसके आसपास निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो 5.8 किलोमीटर तक ऊंचाई में फैला है। यह धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक फैली मानसून द्रोणिका और झारखंड से उत्तर प्रदेश तक फैले चक्रीय परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की स्थितियां बन रही हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में कटाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।