

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

NTR's explosive moves created a stir in 'War 2' Janabe Aali teaser, Jr NTR's magic spread on social media
मुंबई। फिल्मी दुनिया में धमाल मचाते हुए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने एक बार फिर अपने लाजवाब डांस और करिश्माई अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हाल ही में रिलीज़ हुए वॉर 2 के पहले गाने जनाबे आली के टीज़र ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एनटीआर के जबरदस्त डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेजेंस को देख फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
ऋतिक रोशन के साथ इस गाने में नजर आ रहे एनटीआर की उपस्थिति ने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। हाई एनर्जी बीट्स, धमाकेदार कोरियोग्राफी और एनटीआर के स्टाइलिश स्टेप्स ने इस टीज़र को इंटरनेट पर वायरल बना दिया है। गाने में उनकी परफॉर्मेंस को देखकर एक बार फिर आरआरआर के नाटू नाटू की यादें ताज़ा हो गईं, जिसने ऑस्कर अवॉर्ड तक जीत लिया था।
.jpeg)
फैंस के रिएक्शन्स भी उतने ही एक्सप्लोसिव हैं,
* "वाह, हमारे जूनियर एनटीआर कमाल कर रहे हैं "
* "जय एनटीआर, कमाल के स्टेप्स"
* "जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म में ऋतिक को पछाड़ दिया है.."
* "मिस्टर जेएनटीआर, आपने तो कमाल ही कर दिया"

गाने के साथ-साथ फिल्म में एनटीआर के किरदार को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। टीज़र में उनके किरदार की झलक से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह इस बार एक बेहद प्रभावशाली और परतदार भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो कहानी में एक नया मोड़ लाएगा।
.jpeg)
फिल्म वॉर 2 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और अब एनटीआर की एंट्री ने दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है। साथ ही, अभिनेता की आगामी फिल्म एनटीआरएक्सनील को लेकर भी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।
.jpeg)
कुल मिलाकर, जूनियर एनटीआर एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि चाहे एक्टिंग हो या डांस, उनकी मौजूदगी पर्दे पर एक अलग ही ऊर्जा लेकर आती है। वॉर 2 अब सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एनटीआर के फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट बन चुकी है।
