

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

NTR spoke his heart out to the fans who have been with him for 25 years, know what he said
हैदराबाद। लोगों के दिलों के बादशाह और बेमिसाल टैलेंट के धनी सुपरस्टार जूनियर NTR ने एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना दिया। अपनी करिश्माई पर्सनैलिटी और ऑन-स्क्रीन चार्म के लिए मशहूर NTR हाल ही में हैदराबाद में आयोजित वॉर 2 इवेंट में पहुंचे, जहां उनके स्वागत में जबरदस्त फैन क्रेज देखने को मिला। YRF ने उनके पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस इवेंट के लिए हैदराबाद को चुना था।
फैंस के प्यार और जोश से भावुक हुए NTR
इवेंट के दौरान फैंस के प्यार और जोश से भावुक हुए NTR ने एक दिल छू लेने वाली स्पीच दी। उन्होंने कहा, "मेरी करियर की शुरुआत 25 साल पहले निन्नू चूडालानी फिल्म से हुई थी, जिसे दिवंगत श्री रामोजी राव गरु के बैनर तले लॉन्च किया गया था। उस दिन मैं अकेला था, सिर्फ मेरे माता-पिता साथ थे। मैंने अपने पहले फैन, अदोनी के मुजीब से पूछा, ‘तुम कौन हो?’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका फैन हूं सर, आपके लिए जान भी दे सकता हूं।’ तब तक मेरी कोई फिल्म रिलीज़ भी नहीं हुई थी। उस दिन से आज तक, लाखों फैंस को इस सफर में मेरे साथ देखना, पिछले जन्मों का आशीर्वाद है।”
14 अगस्त को रिलीज़ होगी वॉर 2
14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही वॉर 2 के साथ NTR आने वाले समय में दो और बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगे। इनमें NTR X Neel नाम की एक हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म शामिल है, जिसका निर्देशन KGF फेम प्रशांत नील कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज़ होगी और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स व NTR आर्ट्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में NTR का पैन-इंडिया स्टारडम और अलग-अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
इसके अलावा, वह त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक फिल्म में भगवान कुमारस्वामी का दिव्य किरदार निभाएंगे, जो उनके करियर का एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है। वहीं NTR के इन प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और हैदराबाद में दिखा यह क्रेज इस बात का सबूत है कि आने वाले वर्षों में वह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े चेहरों में से एक बने रहेंगे।