Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Nirav Modi's brother Nehal arrested in America in PNB bank scam
वाशिंगटन। देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में से एक पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के भाई नेहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका के अधिकारियों ने भारत सरकार को यह जानकारी दी है। निहाल मोदी को 4 जुलाई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी ईडी और सीबीआई की तरफ से एक्स्ट्रा एडिशन रिक्वेस्ट के आधार पर हुई है।
बता दे की नेहाल मोदी पर आरोप है कि उसने अपने भाई नीरव की मदद करते हुए करोड़ों रुपए की अवैध कमाई को छुपाया और सेल कंपनी और विदेशी लेनदेन के जरिए उन्हें इधर से उधर किया। इस घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में नेहाल मोदी को सह आरोपी बनाया गया है और उस पर सबूत मिटाने के भी आरोप लगे हैं। नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में बंद है और भारत के अनुरोध पर ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की कार्यवाही का सामना कर रहा है।
गिरफ्तारी के बाद नेहाल मोदी की एक्स्ट्राडिशन सुनवाई 17 जुलाई को होगी। भारत सरकार की कोशिश है कि निहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि उसे पर देश के कानून के तहत मुकदमा चलाया जा सके।
यह मामला अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी मामलों में से एक है। आरोप है कि नीरव मोदी, निहाल मोदी और उनके चाचा मेहुल चोकसी ने इसे मिलकर अंजाम दिया। सीबीआई चार्जशीट के अनुसार, नीरव मोदी ने अपनी कंपनियों के माध्यम से पीएनबी से लगभग 6,498 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की, जबकि शेष राशि उनके चाचा ने इसी तरीके से हड़प ली।