Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Now former minister Sajjan Singh Verma walks the path of lotus, Congress flag and logo missing from social media profile
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है। पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बाद अब एक और कांग्रेस नेता पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी में है। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने भी बगावती तेवर इख्तिहार किया है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का झंडा और लोगों हटा दिया है। जिसके बाद से उनकी बीजेपी में जाने की चर्चा शुरू हो गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले मानों कांग्रेस में भगदड़ मची हो। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने वाला है। सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस का झंडा और लोगों हटाने के बाद पूर्व मंत्री अंडरग्राउंड हो गए है। उन्होंने अपना मोबाइल फ़ोन भी बंद कर रखा है।
बता दें कि, सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ के विधायक रह चुके हैं। डेढ़ साल की कांग्रेस की सरकार में वह मंत्री भी रहे है। इस बार वे चुनाव हार गए। उन्हें इंदौर जिले के बीजेपी अध्यक्ष रहे राजेश सोनकर ने चुनाव हराया है। वे देवास लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है।