

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Objectionable post in the name of BJP MLA Ishwar Sahu from fake Facebook account
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के साजा विधानसभा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जैसी देश की शीर्ष न्यायिक संस्थाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। यह पोस्ट करीब 24 घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
विधायक ने बताई साजिश, दर्ज कराई FIR
विधायक ईश्वर साहू ने इसे अपनी छवि धूमिल करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा, “कोई मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जानबूझकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। यह मेरी राजनीतिक साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है और इसमें विरोधी दल का हाथ हो सकता है।” उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने बेमेतरा एसपी से बात की है और FIR भी दर्ज करवा दी गई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मामले पर राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “अकाउंट हैक होना आजकल आम बात हो गई है। लेकिन कांग्रेस इस पूरे मामले को अनावश्यक तूल दे रही है। यह कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति हो सकती है, ताकि विधायक ईश्वर साहू की छवि खराब की जा सके।”
जांच में जुटी साइबर सेल
बेमेतरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को जांच का जिम्मा सौंपा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फेसबुक पर बनाया गया फर्जी अकाउंट हाल ही में सक्रिय हुआ था और उसी से विवादित पोस्ट किया गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अकाउंट किस IP एड्रेस से ऑपरेट हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है।