

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Online registration for admission to B.Sc Nursing resumes; applications can be made till November 22
रायपुर। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिला चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर खुला है। भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2025 किए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के शासकीय और निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू कर दिया गया है।
17 नवंबर से शुरू ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर रात 11:59 बजे तक विभाग की वेबसाइट [www.cgdme.in](http://www.cgdme.in] पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
23 नवंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट
ऑनलाइन आवेदनों की मेरिट लिस्ट 23 नवंबर को जारी की जाएगी। 23 से 25 नवंबर तक संस्थान स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाएगी। विभाग ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
आवेदन में त्रुटि सुधार का विकल्प भी उपलब्ध
ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये शुल्क के साथ अंतिम तिथि तक एडिट का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।