

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Pahalgam Terror Attack: Terrorists asked tourists to sit down and bow their heads and then fired bullets
जम्मू। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी ने सभी पर्यटकों को बैठने और सिर झुकाने पर मजबूर किया। ऐसा करने पर आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह बताया जा रहा है, जिसने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। वहीं, इस हमले में आतंकियों ने पहले पर्यटकों से धर्म पूछा फिर और कलमा पढ़वाकर गोली मारी गई। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि इस पूरे ऑपरेशन के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।
इसे भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी; 26 पर्यटकों की ली थी जान, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है। जिस तरह से हमलावरों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, उससे पूरे देश में व्यापक आक्रोश फैल गया है। इस हमले का कड़ा जवाब देने के लिए पूरे भारत में एकजुटता की आवाज़ उठ रही है, नागरिक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जम्मू और श्रीनगर जैसे शहरों के साथ-साथ कई अन्य शहरों में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने की मांग की जा रही है।
इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने पहलगाम के जंगलों में अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए और हमले को अंजाम देने के बाद उन्हीं जंगलों से होते हुए अपने सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग गए। सेना और सीआरपीएफ के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी आतंकियों की तलाश में लगे हुए हैं। जमीनी सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में चप्पे-चप्पे पर बारीकी से तलाशी ले रहे हैं, वहीं हवाई निगरानी भी की जा रही है। तलाशी अभियान में हेलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :- अमित शाह से मिलते ही फूट-फूटकर रोए मृतकों के परिजन, इंसाफ की लगाई गुहार