

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Pahalgam terror attack Army chief reaches Srinagar meeting with 15 top commanders underway
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा। कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में पले बढ़े थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले की प्लानिंग के दौरान एक आतंकी दो बार पाकिस्तान भी गया था। ऐसे में भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में खौफ है। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकर में रहने के लिए कहा है।
इस बीच आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। यहां से सीधे विक्टर फोर्स हेडक्वार्टर जाएंगे और सिक्योरिटी रिव्यू होगा। फिलहाल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं और उन्हें 15 कोर कमांडर सुरक्षा स्थिति और अपने क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कोर कमांडर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट दे रहे हैं।
इधर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी श्रीनगर पहुंच गए हैं। वह यहां पहलगाम हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद एलजी के साथ मीटिंग करेंगे। एलजी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात शाम चार बजे तक होनी की जानकारी सामने आ रही है।
पहलगाम में आतंकी सेना की वर्दी पहनकर आए थे। ऐसे में पुलिस ने उन दुकानदारों से पूछताछ शुरू कर दी है, जो सेना की वर्दी और इससे मिलते-जुलते ड्रेस बेचते हैं।