

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Pandit Pradeep Mishra will narrate the saga of Shivmahapuran in the month of Sawan, the story will start from July 30 in Durg.
दुर्ग | सावन के पावन महीने की शुरुआत से पहले दुर्ग जिले के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 30 जुलाई से 5 अगस्त तक भिलाई में शिवमहापुराण की कथा होने वाली है। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आयोजक समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।
समिति के प्रमुख दया सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को गणेश मंदिर में कथा का पहला कार्ड भगवान को अर्पित किया जाएगा। इसके बाद 14 जुलाई को जयंती स्टेडियम में पंडाल स्थापना हेतु विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आयोजन के लिए 18 शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है, जिन पर आयोजन समिति ने पूरी सहमति जताई है। प्रशासन ने नियमों के पालन को लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं।
इस बार कथा स्थल पर पांच विशाल डोम शेड लगाए जाएंगे, जिससे भक्तगण बिना किसी असुविधा के कथा का श्रवण कर सकें। आयोजन स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग और मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। समिति और प्रशासन की संयुक्त बैठक में यह तय हुआ है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।