

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Police of 4 states will guard the gangster's wedding, Kala Jathedi and Lady Don Anuradha will take rounds today
नई दिल्ली। गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आज शादी करने जा रहे है। दोनों द्वारका के संतोष गार्डन में आज फेरे लेंगे। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये है। पुलिस को इन दोनों गुंडों की शादी में विरोधियों के हमले का डर है। शादी में 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की नजर हर मेहमान पर होगी। मेहमानों को खास सिक्योरिटी कोड दिया जाएगा, एंट्री उसी से होगी।
कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों द्वारका के संतोष गार्डन में शादी करेंगे। एक गैंगस्टर के दुश्मन होना वाजिव बात है। ऐसे में किसी भी हमले को रोकने के लिए चार राज्यों को इनकी शादी में पहरे के लिए लगाया गया है। शादी में शामिल होने वाले हर मेहमान को एक बार कोड दिया जाएगा। इस बार कोड के जरिए ही शादी में एंट्री होगी।
शादी समारोह स्थल की छानबीन दिल्ली पुलिस स्पेशल और क्राइम ब्रांच की टीम ने कर लिया है। समारोह के दिन सुरक्षा के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के तकरीबन 150 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। शादी में 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की नजर हर मेहमान पर होगी। वही शादी के अगले दिन 13 मार्च को हरियाणा के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म होगी। इसके लिए तीन राज्यों की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है।