

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Police raid at Hotel Piccadily in Raipur More than half a dozen gamblers arrested many big faces included lakhs of rupees seized
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बार फिर से बड़े होटल में छापेमारी कर जुआ के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि, पुलिस ने देर रात शहर के बड़े होटल पिकाडली में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कई हाई प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं। बता दें कि, पुलिस ने मौके से 4 लाख से अधिक नगदी और ताशपत्तियां बरामद की है। वहीं यह पूरा मामला सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल (Hotel Babylon Capital) में छापेमारी कर जुआ का पर्दाफाश किया था। इस दौरान 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था, और मौके से 2 लाख रुपये की नगद जब्त की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 29 अगस्त 2024 को सूचना मिली कि, सरस्वतीनगर स्थित पिकाडली होटल के कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरस्वतीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के कमरा नंबर 311 में छापा मारा। जहां से जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी 4 लाख 7000 रुपये और ताशपत्ती जब्त किया है। वहीं जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में होटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, उनमें संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी और मनोहर मंधानी शामिल हैं।