Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Principal's arbitrariness: Accused of failing students who passed the exam; parents along with the girl students locked the school
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज गरियाबंद के अकलवारा हाईस्कूल में प्रिंसिपल जेपी वर्मा की मनमानी के खिलाफ छात्रों और पालकों के एकजुट विरोध प्रदर्शन का असर दिखने लगा है। सुबह से स्कूल गेट पर ताला लगाकर बैठे आक्रोशित समूह की मांगों पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और कलेक्टर कार्यालय से एक उच्च-स्तरीय टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है। टीम ने पालकों और छात्रों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को विस्तार से सुना है। प्रिंसिपल जेपी वर्मा पर लगाए गए परीक्षा परिणाम में हेराफेरी और छात्राओं से अभद्र व्यवहार के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल प्रभाव से एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि, जांच निष्पक्ष और त्वरित होगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रिंसिपल जेपी वर्मा के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और दोषी छात्रों के परीक्षा परिणामों को संशोधित किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, जब छात्र और उनके पालक अपने अधिकारों के लिए एकजुट होते हैं, तो उन्हें न्याय अवश्य मिलता है। यह खबर उन सभी छात्रों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आई है जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया था।