Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Public outrage over obscene content against Chhattisgarhi culture, complaint filed against 32 artists in Raipur
रायपुर — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने वाले कथित अश्लील कंटेंट के खिलाफ जनाक्रोश फूट पड़ा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने सिविल लाइन थाने में 32 कथित गायकों, कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ये कलाकार यूट्यूब और सोशल मीडिया पर गानों और वीडियो के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता फैला रहे हैं, जो ना केवल छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि समाज की युवा पीढ़ी पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।
पुलिस को सौंपे गए आवेदन में इन कलाकारों के नामों के साथ उनके यूट्यूब चैनलों की जानकारी भी दी गई है, ताकि जांच में तेजी लाई जा सके। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।