Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Punjabi singer Diljit Dosanjh expelled from Border 2, punished for love for Pakistan
मुंबई — लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी आगामी फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ उनकी जोड़ी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, और तब से सोशल मीडिया पर विरोध और ट्रोलिंग का दौर तेज़ हो गया है।
फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी संस्था FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने दिलजीत पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। FWICE ने दिलजीत की फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को बैन करने की मांग की है, और साथ ही 'बॉर्डर 2' के मेकर्स से भी उन्हें फिल्म से बाहर करने की मांग की थी।
सूत्रों का दावा: ‘बॉर्डर 2’ से हटाए गए दिलजीत
सूत्रों के अनुसार, निधि दत्ता द्वारा निर्देशित और भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत दोसांझ को हटा दिया गया है। फिल्म में पहले उन्हें वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी के साथ कास्ट किया गया था। मगर विवादों के बढ़ते दबाव के चलते मेकर्स और एक्टर्स ने मिलकर फैसला किया कि दिलजीत अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे।
फिल्म की थीम भारतीय सेना और राष्ट्रभक्ति पर केंद्रित है, और मेकर्स नहीं चाहते कि दिलजीत से जुड़ा विवाद फिल्म की छवि या प्रमोशन को प्रभावित करे। बताया जा रहा है कि दिलजीत के सीन्स को जल्द ही किसी अन्य एक्टर के साथ री-शूट किया जाएगा।
एमी विर्क बन सकते हैं नया चेहरा?
अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में दिलजीत की जगह पंजाबी एक्टर एमी विर्क को लिए जाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने मीडिया को बताया,"अगर 'बॉर्डर 2' की टीम दिलजीत के साथ शूटिंग जारी रखती है, तो यह दर्शाता है कि वे विवादित स्टैंड को समर्थन दे रहे हैं। उन्हें निकालना ही सही फैसला होगा।"
क्यों उठा विवाद?
दरअसल, विवाद की जड़ है फिल्म ‘सरदारजी 3’, जिसमें दिलजीत की को-स्टार हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर। हानिया ने पहले कश्मीर और भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत विरोधी बयान दिए थे। सोशल मीडिया यूज़र्स और कुछ संगठनों का कहना है कि हानिया के साथ काम कर दिलजीत ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
दिलजीत का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के समय परिस्थितियां सामान्य थीं, और रिलीज़ का निर्णय पूरी तरह प्रोड्यूसर्स का है, जिसका वे समर्थन करते हैं। फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे विदेश में प्रदर्शित किया जाएगा।