

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Railways contacted the advocate who forgot Rs 170 at Raipur railway station, returned the amount before completion of the journey.
रायपुर। सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा वाक्या सामने आया, जहां टिकट काउंटर पर 170 रुपए छोड़कर ट्रेन पकड़ने चले गए एक यात्री को रेलवे ने न केवल ट्रैक किया बल्कि उनका पैसा भी वापस लौटाया।
यह घटना उच्च न्यायालय, बिलासपुर में अधिवक्ता संजय सिंदवानी के साथ हुई। अधिवक्ता संजय छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बिलासपुर जाने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वाद की सुनवाई के लिए उन्हें समय पर पहुंचना जरूरी था। टिकट खरीदने के लिए जब वे काउंटर पर पहुंचे, तो उनका नंबर दूसरा था, फिर भी टिकट मिलने में 25 मिनट का समय लग गया।
संजय ने बताया कि 320 रुपए की टिकट के लिए उन्होंने 500 रुपए का नोट दिया था, लेकिन जल्दबाज़ी में ट्रेन पकड़ने की वजह से टिकट तो ले ली, पर बाकी बचे 170 रुपए वहीं काउंटर पर भूल गए। इस बात का उन्हें ट्रेन में बैठने के बाद अहसास हुआ।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि टिकट काउंटर पर नगद राशि छूटने की जानकारी मिलते ही संबंधित टीम ने तुरंत जांच शुरू की। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यात्री की पहचान की गई और फिर आरक्षण फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए संजय से संपर्क किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने इस संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अधिवक्ता संजय से अगला स्टेशन तय किया और ट्रेन के अगले स्टॉप पर ही उनके पैसे लौटा दिए गए।