

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raipur Breaking The body of businessman Dinesh Mirania reached Raipur
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से उनकी हत्या को लेकर अलग- अलग खबरे सामने आ रही थी। इन सब के बीच राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज कारोबारी परिवार से मिलकर उन्हे हर एक मदद का भरोसा दिलाया था, और देर शाम तक उनके पार्थिव शरीर को रायपुर लाने की बात कही थी।
जिसके बाद अभी के ताजा अपडेट्स के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को रायपुर के समता कालोनी लाया गया हैं। कारोबारी दिनेश को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसमें उनके परिजन, रिश्तेदार, नेता और शहर के कई लोग शामिल हैं।

महापौर मीनल चौबे भाजपा के कई नेता और शहर के प्रबुद्धजन स्वर्गीय दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

बताया जा रहा हैं कि, दिनेश का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर निकल गया। इसके बाद उसे समता कॉलोनी स्थित घर ले जाया गया। गुरुवार को स्वर्गीय दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा दिनेश की अंतिम यात्रा की जुलूस के रूप में होगी जिसमें सीएम साय और बड़ी संख्या में समाज के लोग और शहर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
बता दें कि समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45 वर्ष) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी, दिनेश अपनी पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को उनके बच्चों के सामने गोलियों से भून डाला।