

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raipur News Now Nava Raipur of the capital will be made Naya Vihar
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आबादी बसने के लिए कौशल्या विहार ( कमल विहार) की तर्ज पर नवा रायपुर में नया विहार बसाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, इसके लिए 436 हेक्टेयर शासकीय जमीन व अधिग्रहण से बची बाकी जमीन प्लॉट के रूप में लोगों को बेची जाएगी। हालांकि इस योजना में नवा रायपुर की तरह नियम-शर्तें नहीं रहेंगी। लोग आसानी से यहां जमीन खरीदकर अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। अस्पताल, स्कूल की सुविधा के साथ यहां अलग से तहसील बनाई जाएगी, ताकि लोगों को जमीन संबंधित प्रक्रिया के लिए बार-बार रायपुर न आना पड़े।

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण NRDA इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी पूरी कर चुका है। नवा रायपुर से लगे ग्राम बरौंदा, रमचंडी, रीको, मंदिरहसौद, सेरीखेड़ी और नकटी गांव की 436 हेक्टेयर जमीन चिंहित करने के बाद आवास एवं पर्यावरण विभाग से नई अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। आपको बता दें कि, बीते दिनों इसी जमीन को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा था कि यह जमीन विधायकों के आवास के लिए आबंटित किया गया हैं।

वहीं इधर, प्रोजेक्ट को लेकर दावा- आपत्ति मंगवाने की औपचारिकता पूरी की जा चुकी है। इसके लिए एक माह का समय दिया गया था। सभी आपत्तियों का निराकरण करने के बाद ही अंतिम सूचना का प्रकाशन किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि, लोगों को जिन ग्रामीणों की जमीन ली गई है उन्हें डेवलप प्लॉट की वापसी तभी होगी जब प्रशासन की ओर से भी जमीन से संबंधित दस्तावेजों को अपडेटेड कर ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- नए विधायकों को जमीन आवंटन पर सदन में हंगामा; राजस्व मंत्री ने कहा- नवा रायपुर के 'नकटी गांव' जमीन पर चल रहा विचार