

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raipur will become the temporary home ground of RCB, CM Vishnu Dev Sai announced, so many matches will be played.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार (13 जनवरी) को पुष्टि की कि वर्ष 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन दोनों मुकाबलों में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अस्थायी घरेलू टीम के रूप में मैदान में उतरेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि आरसीबी के सीईओ राजेश मेनन से उनकी मुलाकात हुई, जिसमें इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि रायपुर में आईपीएल के दो मैच आयोजित किए जाएंगे। बाद में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी इस मुलाकात की जानकारी साझा की, जहां राजेश मेनन ने उन्हें आरसीबी की जर्सी भेंट की।
गौरतलब है कि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल खिताब जीता था और विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हुआ था। हालांकि खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठे थे। इन्हीं परिस्थितियों के चलते आरसीबी के लिए वैकल्पिक घरेलू मैदान की तलाश की जा रही थी।
खबरों के मुताबिक, आरसीबी प्रबंधन पहले ही रायपुर स्टेडियम का निरीक्षण कर चुका है और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के साथ विस्तृत चर्चा भी हो चुकी है। मुख्यमंत्री की आधिकारिक पुष्टि के बाद अब मैचों की मेजबानी की तैयारियों में तेजी आने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर में आखिरी बार आईपीएल मैच वर्ष 2013 में खेला गया था, जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। करीब एक दशक बाद आईपीएल की वापसी से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और यह आयोजन राज्य के खेल इतिहास में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।