

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raja Raghuvanshi murder case: SIT takes big action in Indore; Search for jewellery continues from broker's house, this important evidence found
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी मेघालय SIT ने इंदौर में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बीते शनिवार रात SIT ने सोनम रघुवंशी को फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर सिलोम जेम्स के घर पर छापा मारा और महत्वपूर्ण आभूषणों की तलाश की।
SIT का मुख्य उद्देश्य उन आभूषणों को बरामद करना है जो सोनम के एक बैग में रखे थे। इस बैग में एक पिस्तौल और पांच लाख रुपये नकद भी थे। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जाने से पहले सोनम ने यह बैग फ्लैट पर ही छोड़ दिया था। SIT सिलोम को फ्लाइट से इंदौर लेकर आई थी और लगभग एक घंटे तक उसके घर में गहन छानबीन की। इस दौरान परिवार की महिलाओं से भी पूछताछ की गई।
सिलोम जेम्स पर राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है। शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस और SIT बीते शनिवार शाम करीब 7:30 बजे फ्लाइट से सिलोम को लेकर इंदौर पहुंची थी। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, आभूषण बरामद हुए हैं या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
यह भी उल्लेखनीय है कि, हत्याकांड में साक्ष्य मिटाने के आरोप में सिलोम जेम्स, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और चौकीदार बलवीर अहिरवार छह दिनों की रिमांड पर हैं। SIT ने 26 जून को इन तीनों को कोर्ट में पेश किया था।
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला 23 मई को शिलांग में हुई राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि, राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर तीन सुपारी किलरों से हत्या करवाई थी। इस मामले में सभी पांचों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और SIT मामले की तह तक जाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
SIT बीते शनिवार को इंदौर में अपनी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कर रही थी। जब टीम सिलोम को उसके घर ले गई, तो परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि, इससे पूरे परिवार की बदनामी हो रही है।