

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Recruitment of guest lecturers in Kushabhau Thackeray Journalism University, apply by August 14
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 13 अतिथि व्याख्याता पदों पर भर्ती की जा रही है। विश्वविद्यालय ने योग्य और यूजीसी (UGC) द्वारा निर्धारित मान्यता प्राप्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों जैसे मार्कशीट, डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति के साथ 14 अगस्त 2025, शाम 5:30 बजे तक अपना आवेदन स्वयं, रजिस्टर्ड डाक या किसी व्यक्ति के माध्यम से जमा करना होगा। अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ शासन की अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के तहत की जा रही है। चयन प्रक्रिया, योग्यता, अनुभव और नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट [www.ktujm.ac.in](http://www.ktujm.ac.in) पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
महत्वपूर्ण बातें,
* कुल पद: 13 (अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक)
* अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2025 (शाम 5:30 बजे तक)
* आवेदन का माध्यम: स्वयं/रजिस्टर्ड डाक/वाहक के जरिए
* अधिक जानकारी: [www.ktujm.ac.in](http://www.ktujm.ac.in)