

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Revolution in Sukma: Now 4G network is available even in Naxal-affected areas, wave of happiness among villagers
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब डिजिटल क्रांति आ गई है। सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत से गोलाकोंडा कैंप में नया मोबाइल टावर लग गया है और जियो 4G नेटवर्क की सेवा शुरू हो गई है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की "नियद नेल्ला नार" योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद सुरक्षा कैंपों के आस-पास के गांवों में 100% 4G नेटवर्क पहुंचाना है।
इस मोबाइल टावर के लगने से आस-पास के गांवों जैसे गोलाकोंडा, गुंडम, ओईगुडेम, भट्टीगुडेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा और अन्य जगहों पर अब ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की दिक्कत नहीं होगी। नेटवर्क आने से यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। स्कूली छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी और गांव वाले इंटरनेट के जरिए देश-विदेश की खबरें भी जान पाएंगे।

यह कोई अकेला मामला नहीं है। साल 2024 से अब तक, सुरक्षाबलों की जबरदस्त कोशिशों से 31 जगहों पर जियो 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं। इससे अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण और हमारे सुरक्षाबलों के जवान, दोनों ही मोबाइल कनेक्टिविटी का फायदा उठा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस सुविधा के लिए सुरक्षाबलों का दिल से आभार जताया है।

इस पूरे काम में सुकमा जिला प्रशासन, पुलिस और 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ की खास भूमिका रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, सुकमा पुलिस जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचे हुए अंदरूनी इलाकों में भी जियो के नए टावर लगाने का काम तेजी से कर रही है। अब सुकमा के दूर-दराज के इलाकों में भी लोग आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।
