

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

SDM's car took the life of a pregnant woman, her husband and children are in critical condition
बिलासपुर। बीते शनिवार रक्षाबंधन के दिन खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया। दरअसल, ग्राम भरनी के रहने वाले सुमित सूर्यवंशी अपनी गर्भवती पत्नी हेमलता और बच्चों मिंटी (7) और रिशु (10) के साथ बाइक से सेमरताल जा रहे थे। कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह के पास पेंड्रा एसडीएम ऋचा चंद्राकर की गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भयानक थी कि गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पति सुमित और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद, गाड़ी का ड्राइवर मौके से भाग निकला।
सुमित किसी तरह अपने परिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हेमलता पांच महीने की गर्भवती थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
हादसे के बाद, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि टक्कर मारने वाली गाड़ी पेंड्रा एसडीएम की थी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने फरार गाड़ी को ढूंढ निकाला और जब्त कर लिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।