Sarangarh Education department takes big action against 39 officials in this case
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के अचल संपत्ति विवरण और अन्य अनिवार्य ऑनलाइन प्रविष्टियों में कोताही बरतने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के मार्च माह का वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं। सारंगढ़ में यह कार्रवाई तक़रीबन 39 कर्मचारियों पर हुई है, जिसे लेकर आदेश भी जारी किये गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों को अचल संपत्ति का विवरण स्टेब्लिशमेंट पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड करने ऑनलाइन वरिष्ठता प्रविष्टि एवं यू डाइस पोर्टल में छात्र व स्कूल प्रोफ़ाइल सत्यापन करना अनिवार्य है। जिसके लिए राज्य व जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उक्त कार्य को गंभीरता से नहीं लेने से सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले का तीनों कार्य अब तक अपूर्ण है। जिसके चलते राज्य स्तरीय बैठक में भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सात अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
सभी कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने तक सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का मार्च माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्णता पत्र प्रस्तुत होने पर ही वेतन रिलीज किया जाएगा।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media