

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Security forces surrounded Maoists in Karregutta, they left the intelligence tunnel and ran away
नई दिल्ली। बीते पांच दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। शनिवार शाम सुरक्षा बलों को उस गुफा का पता चला, जिसे माओवादी अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह गुफा न केवल ठहरने के लिए उपयुक्त है बल्कि वहां पानी की भी व्यवस्था है, जिससे यह लंबे समय तक छिपने के लिए आदर्श स्थान बन गया था।
हालांकि, जब तक सुरक्षा बल वहां पहुंचे, माओवादी गुफा से फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा को चारों ओर से घेर लिया गया है, जिससे माओवादियों का नीचे उतर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पहाड़ी की ढलान इतनी खतरनाक है कि अगर माओवादी नीचे गिरते हैं तो उनकी जान जा सकती है।
सुरक्षा बलों की रणनीति और दबाव के चलते माओवादी अब बेहद मुश्किल परिस्थिति में फंसे हुए हैं। विश्लेषकों का मानना है कि खाद्य सामग्री और पानी की कमी के चलते माओवादी जल्द ही या तो आत्मसमर्पण करेंगे या फिर आखिरी संघर्ष की ओर बढ़ेंगे।