

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Sensation spread due to triple murder in Dhamtari, three friends who had gone for a visit from Raipur were stabbed to death.
रायपुर। रायपुर के तीन दोस्तों का धमतरी में बीती रात मर्डर हुआ है। यह सभी 11 अगस्त की रात धमतरी घूमने के लिए निकले थे। अन्नपूर्णा ढाबे में किसी बात को लेकर हुई बहस में बदमाशों ने तीनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे तीनों दोस्तों की मौत हो गई। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के तीन दोस्त धमतरी घूमने के लिए निकले थे। वह ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके थे। इस दौरान ढाबे में पहले से कुछ लोग खाना खा रहे थे, तभी कुछ बात को लेकर उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बड़ी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। तभी ढाबे मौजूद बदमाशों ने तीनों को चाकू मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिस ढाबे में हत्या हुई है वह सिहावा रोड पर स्थित है। बताया जा रहा है हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ते हुए ले गए और उसके सीने में चाकू घोंप दिया।
इस मर्डर में बताया जा रहा है कि 6 से अधिक हमलावर शामिल थे और सभी नशे में थे। बताया जा रहा है की ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे और जो भी आता था उसे मार रहे थे। इस दौरान दो अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
हमले में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन टांडी संतोषी नगर निवासी और आलोक ठाकुर सेजबहार निवासी के रूप में हुई है। तीनों रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं और 11 अगस्त की रात धमतरी घूमने के लिए आए थे।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने ढाबे में ₹300 खाना खाया था। लेकिन बिल का भुगतान भी नहीं किया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। रात को इस मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर गई। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। फिलहाल पुलिस सभी 6 से ज्यादा हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।