

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Severe cold in Ayodhya: Ram Lalla is draped with a Kashmiri Pashmina shawl even during the day.
अयोध्या। उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड का असर अब जनजीवन के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी साफ नजर आने लगा है। अयोध्या में लगातार बढ़ती गलन और शीतलहर को देखते हुए राम मंदिर में विराजमान रामलला को पश्मीना शाल ओढ़ाई गई। खास बात यह रही कि ठंड की तीव्रता को देखते हुए यह व्यवस्था दिन के समय भी की गई।
राम मंदिर में बढ़ाई गई ठंड से सुरक्षा
बुधवार को अयोध्या में ठंड का असर और तेज हो गया। सुबह से ही सर्द हवाओं और गलन के कारण तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। ऐसे में श्रीराम मंदिर प्रशासन और सेवायतों ने रामलला को सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए। दिन के समय भी उन्हें कश्मीर की प्रसिद्ध और गर्म पश्मीना शाल ओढ़ाई गई, ताकि उन्हें ठंड से किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं की आस्था और सेवा का प्रतीक
रामलला को ओढ़ाई गई यह पश्मीना शाल श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई बताई जा रही है। भक्तों की यह आस्था राम मंदिर में होने वाली दैनिक सेवाओं और श्रृंगार में साफ झलकती है। ठंड, गर्मी और मौसम के अनुसार रामलला की सेवा और वस्त्र परिवर्तन की परंपरा वर्षों से निभाई जा रही है।
मौसम के अनुसार बदले जाते हैं सेवा-श्रृंगार
मंदिर सूत्रों के अनुसार, जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, रामलला के वस्त्र और आवरण में भी बदलाव किया जाएगा। रामलला को पश्मीना शाल ओढ़ाना इसी परंपरा का हिस्सा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रभु हर मौसम में पूरी तरह सुरक्षित और सुशोभित रहें।
श्रद्धालुओं में भावुकता का माहौल
रामलला को सर्दी से बचाने के इन प्रयासों ने श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया है। भक्त इसे प्रभु और भक्त के बीच गहरे आत्मीय संबंध का प्रतीक मान रहे हैं। रामलला को पश्मीना शाल ओढ़ाए जाने की तस्वीरें भी श्रद्धालुओं के बीच तेजी से साझा की जा रही हैं।