

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Stampede at Kubereshwar Dham: Two women died, many injured; Situation worsened even before Kanwar Yatra
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा से ठीक पहले भगदड़ मचने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में 6 अगस्त को होने वाली भव्य कांवड़ यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहले से ही धाम पहुंचने लगे थे। भीड़ इतनी ज़्यादा हो गई कि धाम में व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। इसी बीच, मंगलवार दोपहर को अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस अफरातफरी में दबकर दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
यह पहली बार नहीं है जब कुबेरेश्वर धाम में इस तरह की घटना हुई है। पिछले साल, 16 फरवरी, 2023 को रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के दौरान भी भगदड़ हुई थी, जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस बार प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा के इंतजामों का दावा किया था, लेकिन यह हादसा इन तैयारियों पर सवाल खड़े करता है।
फिलहाल, पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को काबू में कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि भगदड़ के असल कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।