Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
State government took action in Rawatpura Medical College bribery scandal, sought report
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए हुए रिश्वतखोरी मामले में राज्य सरकार एक्टिव हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यूएस पैकरा और रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी को तलब किया है और तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कॉलेज की पूरी कार्यप्रणाली की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार यदि जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होती है, तो कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है।
बता दें कि सीबीआई की जांच में सामने आया है कि कॉलेज प्रबंधन ने मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण को प्रभावित करने के लिए रिश्वत दी। जांच में पता चला कि एकाउंटिंग से लेकर निरीक्षण टीम के सदस्यों तक को प्रभावित करने के प्रयास किए गए।
इस मामले में अब तक देश के आठ राज्यों के 35 लोगों को आरोपित बनाया गया है, सीबीआई ने रावतपुरा कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार), डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, सह प्राध्यापक डॉ. अतिन कुंडू, संचालक संजय शुक्ला को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
इस घोटाले में आंबेडकर अस्पताल में पदस्थ सह प्राध्यापक डॉ. अतिन कुंडू की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। उनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही को लेकर विभागीय जांच शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि यदि घोटाले की पुष्टि होती है तो कॉलेज की मान्यता रद्द तक की जा सकती है।