

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Strange demands are coming in Sushasan Tihaar One wrote remove the finance minister another wrote an application saying in laws are far away please get me a bike
अंबिकापुर। प्रदेश में इन दिनों आम जनता की समस्याओं को सुलझाने सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। इन आवेदनों में लोगों ने ऐसी-ऐसी डिमांड रखी है कि अधिकारी इसे पढक़र माथा पकड़ ले रहे हैं। कोई ससुराल जाने बाइक की डिमांड कर रहा है तो कोई शादी के लिए लड़की जुगाड़ने की बात कह रहा है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो गांव-घर की समस्याएं लिख रहे हैं।
सुशासन तिहार में कई अनोखे आवेदन आ रहे हैं। इसमें लोग अपने मन की बात लिख रहे हैं। फिलहाल 2 ऐसे आवेदन आए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक आवेदन में मैनपाट के ग्राम कदनई निवासी योगेश्वर ठाकुर ने बाइक की डिमांड रखी है।
उसका कहना है कि मेरा ससुराल और बाजार काफी दूर है, ऐसे में इन जगहों पर जाने में परेशानी होती है। मेरी गरीबी की हालत को देखते हुए मुझे शासन की ओर से एक बाइक दिला दीजिए।

सरगुजा जिले से संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए अनोखा आवेदन लगाया है और सीएम विष्णु देव साय से शादी की मांग की है।
दरअसल, आवेदन देने वाले संविदाकर्मी का नाम मनोज टोप्पो है, जो अंबिकापुर ब्लॉक के भफौली का निवासी है। वह एक स्कूल में स्वीपर के पद पर पदस्थ है। सरकारी नौकरी होने के बाद भी उसकी शादी नहीं लग रही है, जिससे मनोज परेशान है। मनोज टोप्पो ने बताया कि, जब वो छोटा था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। वे 3 भाई और एक बहन हैं, जिनमें से 2 भाई और बहन की शादी हो गई है। मनोज अपनी मां और 2 भतीजों के साथ रहता है। भाई और मां उसके शादी के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे ध्यान देते तो पहले ही शादी हो जाती। वह अकेले रहता है, तो उसे अच्छा नहीं लगता, इसलिए भतीजों को अपने घर में साथ रखता है। शायद सरकार सुन ले और शादी करा दे, इसलिए आवेदन दिया है।

आवेदन में लिखा है कि, मैं 46 साल का हो चुका हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। घरवाले भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोई अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करवा दो।