

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Strong attack on Naxalites in Jharkhand: Security forces destroyed 11 bunkers, recovered 7 IED bombs
सिंहभूम। छत्तीसगढ़ से सटे पड़ोसी राज्य झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 11 नक्सली बंकरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। साथ ही पांच आईईडी बम भी बरामद किए हैं। इसके अलावा खरबेरा इलाके से दो आईईडी बम भी बरामद किए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षा बलों का यह नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार अब नक्सलियों के प्रति नरमी बरतने को तैयार नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें अंतिम चेतावनी दी है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रही हैं और लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। अकेले छत्तीसगढ़ में ही पिछले छह महीनों में 150 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो गया है।
सुरक्षाबल के एक अधिकारी ने बताया कि, 13 और 14 अप्रैल को जराई केला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईईडी बम मिले। बाद में बम निरोधक दस्ते की मदद से इन आईईडी को नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बमों को जमीन के अंदर गाड़ दिया था।
एक अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने इलाके में 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को नष्ट कर दिए हैं। जब्त किए गए बंकर 25 गुणा 35 फीट, 20 गुणा 25 फीट और 15 गुणा 20 फीट के हैं और नक्सली नेताओं के रहने के लिए बनाए गए थे। इन बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई।