

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Sukma: Encounter between security forces and Naxalites; one Naxalite killed, 3 soldiers injured
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच आज जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि, इस दौरान एक प्रेशर IED ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर कई बार गोलीबारी हुई।
अब तक की तलाशी में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही, मौके से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ें भी मिली हैं।
चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ की सही जगह, ऑपरेशन में शामिल यूनिट्स और अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट अलग से दी जाएगी।