

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी है। सूची में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। हंस राज हंस को फरीदकोट से, दिनेश सिंह 'बब्बू' गुरदासपुर से, तरनजीत सिंह संधू अमृतसर से, सुशील कुमार रिंकू जालंधर से, परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं इस बार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का टिकट कट गया है। हालांकि उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उनके बदले में पार्टी ने दिनेश सिंह 'बब्बू' को प्रत्याशी बनाया है।
पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को टिकट दिया गया है। परनीत कौर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सुशील कुमार रिंकू को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने फरीदकोट सीट से सूफी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है। हंसराज हंस अभी उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
बता दें कि बीजेपी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है। पहले अकाली दल से गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

