

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Supreme Court's Big Verdict: Limit on seats for women in JAG Branch, Govt's report on fake notes, Asaram granted interim bail
नई दिल्ली। बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) ब्रांच में महिलाओं के लिए तय सीटों की सीमा को असंवैधानिक करार दिया। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कहा कि सेना जब महिलाओं को किसी ब्रांच में शामिल होने की अनुमति देती है, तो उनकी संख्या पर अतिरिक्त पाबंदी नहीं लगाई जा सकती।
कोर्ट ने 31वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएजी कोर्स में पुरुषों के लिए 6 और महिलाओं के लिए सिर्फ 3 सीटें तय करने को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), 15 (लिंग आधारित भेदभाव पर रोक) और 16 (सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर) का उल्लंघन बताया। निर्देश दिया गया कि जेएजी भर्ती में कॉमन मेरिट लिस्ट बनाई जाए, जिसमें लिंग के आधार पर कोई भेदभाव न हो।
हाईकोर्ट ने 29 अगस्त तक अंतरिम जमानत बढ़ाई दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर राहत दी है। जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया।
अदालत ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा, जिसमें दो कार्डियोलॉजिस्ट और एक न्यूरोलॉजिस्ट शामिल होंगे।
2024-25 में पकड़े गए 2.17 लाख नकली नोट सरकार ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न मूल्यवर्ग के कुल 2.17 लाख नकली नोट बरामद किए गए। पिछले साल यह आंकड़ा 2.23 लाख था।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सबसे ज्यादा 1,17,722 नकली नोट 500 रुपए (एमजी नई सीरीज) के थे। इसके अलावा 100 रुपए के 51,069 और 200 रुपए के 32,660 नोट मिले।
मंत्री ने कहा कि सरकार और आरबीआई समय-समय पर नोटों की सुरक्षा विशेषताओं की समीक्षा करते हैं और नए फीचर शामिल करते हैं ताकि जालसाजों से आगे रहा जा सके।