

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Suspended TMC MLA Humayun Kabir lays foundation stone for Babri Masjid-style mosque in Murshidabad, Keshav Maurya objects
BREAKING: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखी। इस कार्यक्रम में हजारों लोग इकट्ठा हुए और कबीर ने फीता काटकर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि यह मस्जिद स्थानीय समुदाय की मांग और समर्थन पर बनाई जा रही है और यह पूरी तरह से वैध है।
इस शिलान्यास के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राज्य पुलिस, केंद्रीय बल और RAF को NH-12 सहित आसपास के इलाकों में तैनात किया गया। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए और लोगों को संयम बरतने की अपील की।
कबीर को पहले ही उनके विवादित बयान और कदमों के कारण TMC से निलंबित किया जा चुका है। पार्टी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और यह पार्टी की सहमति या नीति का हिस्सा नहीं है। उनकी इस पहल को राजनीतिक और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार, 7 दिसंबर को चेतावनी दी कि मुगल बादशाह बाबर के नाम पर किए गए किसी भी निर्माण का कड़ा विरोध किया जाएगा। इस कदम को कई लोगों और संगठनों ने विवादास्पद बताया और इसे राजनीतिक या साम्प्रदायिक उद्देश्यों से जोड़ा।
इस मस्जिद निर्माण को लेकर आगामी समय में सामाजिक और राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है। प्रशासन, न्यायालय या अन्य संगठन मस्जिद के नाम, मॉडल या समय को लेकर आपत्ति कर सकते हैं। यह घटना राज्य और देश दोनों स्तरों पर संवेदनशील मानी जा रही है और इसके प्रभाव आगामी चुनाव, समुदायों के बीच तालमेल और कानून-व्यवस्था पर पड़ सकते हैं।