Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Swallowed safety pin while playing, AIIMS Raipur doctors removed it through bronchoscopy
रायपुर। एम्स रायपुर के डॉक्टरों ने एक बार फिर चमत्कार करते हुए 13 वर्षीय बच्चे की जान बचा ली। यह बच्चा खेलते समय गलती से सेफ्टी पिन निगल गया था, जो उसके बाएं फेफड़े की श्वासनली (ब्रोंकस) में जाकर फंस गई थी। डॉक्टरों की टीम ने वीडियो ब्रोंकोस्कोपी तकनीक के जरिए जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
बता दें कि, 30 जून को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे पिछले दो हफ्तों से खांसी, सीने में दर्द और खून आने की शिकायत थी। प्रारंभिक जांच और एक्स-रे में यह साफ हो गया कि उसकी फेफड़े की नली में एक धातु की वस्तु फंसी हुई है, जो बाद में सेफ्टी पिन निकली। पूछताछ में पता चला कि वह खेलते समय पिन से खेल रहा था और खांसते वक्त वह गलती से उसके मुंह के जरिये फेफड़े तक चली गई।
इस सर्जरी को एम्स रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें डॉ. रंगनाथ टी. गंगा, डॉ. अजय बेहेरा, डॉ. प्रवीण दूबे, डॉ. राहुल चक्रवर्ती और डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी शामिल थे।
वीडियो ब्रोंकोस्कोपी तकनीक का उपयोग करते हुए डाक्टरों ने पिन की सटीक लोकेशन पहचानी गई और विशेष उपकरणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अगले ही दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।