

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tampering with CM Sai's statement, FIR registered in edited video case
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान से जुड़े एक वीडियो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भाजपा प्रवक्ता की शिकायत पर की गई है। मामला मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और आम जनता में भ्रम फैलाने से जुड़ा बताया जा रहा है।
भाजपा नेताओं के अनुसार, 2 दिसंबर को रायगढ़ जिले के बोईरदादर में आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिवासी समाज के युवाओं को उद्योग स्थापना के लिए एक रुपये प्रति एकड़ की दर से भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी। आरोप है कि इस बयान के वीडियो को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर इंटरनेट मीडिया पर इस तरह प्रसारित किया गया, मानो मुख्यमंत्री ने “एक रुपये किलो जमीन देने” की घोषणा की हो।
शिकायत में बताया गया है कि यह एडिटेड वीडियो ‘भूपेश है तो भरोसा है’ और ‘मनीषा गोंड’ नामक फेसबुक पेजों के माध्यम से साझा किया गया। भाजपा का आरोप है कि वीडियो को गलत संदर्भ में प्रस्तुत कर आम जनता, किसानों और आदिवासी समाज को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।
इस मामले को लेकर रायपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी ने इसे सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना न केवल भ्रामक है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भी घातक है।
उन्होंने मांग की कि इस मामले में आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के स्रोत व प्रसार से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।