Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: Teacher recruitment notification released in Chhattisgarh: Golden opportunity for B.Ed-D.Ed holders to get a government job
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे बीएड और डीएड पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और यह सुनहरा मौका आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल, जावंगा में मिल रहा है। स्कूल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभिन्न शिक्षकीय पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 2 जुलाई 2025, बुधवार को किया जाएगा। यह अवसर उन योग्य उम्मीदवारों के लिए खास है, जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की चाह रखते हैं।
आपको बता दें कि, इस संबंध में विभिन्न शैक्षणिक पदों पर अस्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमें पीजीटी (भूगोल), टीजीटी (अंग्रेज़ी व सामाजिक विज्ञान), पीईटी (पुरुष), और प्राथमिक शिक्षक यानी पीआरटी के अंतर्गत अंग्रेज़ी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर विषय शामिल हैं।